The last match of the 3 match ODI series is being played between India and host New Zealand. In this match, New Zealand team captain Kane Williamson decided to bowl first after winning the toss, batting first, India did not have a good start, and the team lost two wickets for 32 runs during the match. The commentator was surprised to see Virat Kohli's look-alike.
भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी की टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और 32 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए थे, मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में विराट कोहली के हमशक्ल को देख कर कमेंटेटर हैरान रह गए।
#INDvsNZ #3rdODI #ViratKohli #duplicate